कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर देहात। कलियुग में माक्ष के लिए शिवपुराण की कथा से उत्त्म और कोई साधन नहीं है। शिव की कृपा से ही मानव का कल्याण संभव है। बुधवार को वाणेश्वर महादेव मंदिर बनीपारा जिनई में शिवपुराण की कथा सुनाते हुए आचार्य ने यह उद्गार व्यक्त किए। इस मौके पर दूरस्थ स्थानों से कथा श्रवण करन के लिए आस्था का ज्वार उमड़ा। श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना। बनीपारा जिनई स्थित वाणेश्वर महादेव मंदिर मे चल रही शिवपुराण की कथा में इससमय दूरस्थ स्थानों से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। बुधवार को यहां पहुंचे राज्यमंत्री अजीत पाल व विधायक पूनम संखवार ने आचार्य का स्वागत करने के साथ शिव महापुराण की आरती की। इस मौके पर सिहोर एमपी के अचार्य राघव मिश्रा ने कहा कि इस महापुराण को एकाग्र चित्त होकर सुनने मात्र से कल्याण हो जाता है। पार्वती...