बदायूं, जनवरी 22 -- बिल्सी, सवाददामा। क्षेत्र के गांव नगला डल्लू के रामदास बृजलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन बुधवार को श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा। कथा व्यास पं. विकास दीपक शंखधर ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। व्यास जी ने कहा कि शिव-पार्वती विवाह केवल एक धार्मिक प्रसंग नहीं, बल्कि समाज को आदर्श दांपत्य जीवन की शिक्षा देने वाला प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि माता पार्वती की तपस्या, त्याग और दृढ़ संकल्प से यह संदेश मिलता है कि सच्चे प्रेम और विश्वास से जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। वहीं भगवान शिव का वैराग्य, सरलता और समता भाव यह सिखाता है कि आडंबर नहीं, बल्कि संस्कार और चरित्र ही जीवन की सच्ची...