गंगापार, नवम्बर 6 -- तहसील क्षेत्र के सोरांव पांती गांव में चल रही सात दिवसीय राम कथा के पहले दिन जबलपुर से पहुंची आस्था दुबे ने शिव पार्वती का मनमोहक वर्णन किया। कथावाचक ने कहाकि भगवान शिव माता पार्वती की कथा केवल दैवी प्रेम की नहीं बल्कि त्याग तपस्या और समर्पण की मिशाल है। काफी तपस्या करने के बाद पार्वती जी को शिव की प्राप्ति हुई थी। पार्वती जी ने अपने तप से संसार को ज्ञान दिया है कि कोई भी प्राणी तप बल व सच्ची भक्ति से कुछ भी हासिल कर सकता है। इस अवसर पर राकेश कुमार शुक्ल, लक्ष्मीशंकर शुक्ल उर्फ लल्लन, नागेश्वर प्रसाद शुक्ला, लोलारख शुक्ला, विजयशंकर द्विवेदी, राजकुमार पाल, ज्ञानचंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...