हाजीपुर, मई 27 -- सहदेई बुजुर्ग। संसू क्षेत्र के मुरौवतपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शिव पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी महराज की प्रतिमा स्थापित करने को ले सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु चेचर के ऐतिहासिक महादेव मठ घाट पर गंगा में जलभरी की। जहां आचार्य रौशन ठाकुर ने संकल्प कराया।उसके बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ सिर पर कलश लेकर चकौसन, चांदपुरा, कुडवा, बभनगामा, आजमपुर, विलटचौक, नयागांव, सुलतानुपर होते हुए 12 किलोमीटर की दूरी तय कर मंदिर पर पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान आचार्य और उनके सहयोगियों ने बीच बीच में संखनाद भी किया। कई जगहों पर श्रद्धालुओं को शरबत, पानी देकर स्वागत भी किया गया। उधर कलश को सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंच कर परिक्रमा किया, उसके बाद कलश को निर्धार...