बक्सर, दिसम्बर 19 -- कथा वीरभद्र सोखाधाम में श्रीराम कथा को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय नौ दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन काफी संख्या में जुट रहे हैं श्रद्धालु फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को इटाढ़ी सोखाधाम मंदिर परिसर में श्रीराम कथा सुनाते संजयजी महाराज। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश पंचायत अंतर्गत वीरभद्र सोखाधाम में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर आस-पास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। कथा वाचन के दौरान पंडित संजय महाराज जी के नेतृत्व में शुक्रवार को शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का भावपूर्ण एवं संगीतमय वर्णन किया गया, जिससे कथा स्थल शिवमय हो उठा। महाराज जी ने अपने ओजस्वी वाणी और मधुर भजनों के माध्यम से भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कथावाचन के दौरान शिव बारात का ...