हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- राठ, संवाददाता। रामलीला मेला महोत्सव में चल रहे राम की लीला में शुक्रवार रात धनुष यज्ञ और लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। धनुष टूटते ही जय श्रीराम का हुआ उद्घोष हुआ। मंचन को देखने के लिए दर्शक आधी रात तक डटे रहे। श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में चल रहे मेला महोत्सव में शुक्रवार की रात कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। जिसमें सीता स्वयंवर में बड़े-बड़े प्रतापी महाराज शिव धनुष को तोड़ ना सके। श्रीराम को मामूली बालक समझकर दूर-दूर से आए राजा ठहका लगाने लगे। गुरुजनों की आज्ञा लेकर श्रीराम ने धनुष तोड़ दिया और धनुष टूटते ही रामलीला मैदान में फूलों की वर्षा हुई और जय श्रीराम का उद्घोष हुआ। शिव धनुष टूटते ही भगवान परशुराम क्रोधित हो उठे और भरी सभा में पहुंच गए। जहां पर लक्ष्मण से संवाद...