सासाराम, सितम्बर 2 -- शिवसागर, एक संववाददाता। अंचल क्षेत्र की चार पंचायतों में मंगलवार को राजस्व महा अभियान के तहत शिविर आयोजित की गई। जिसमें कृषि व आवासीय भूमि की जमाबंदी सुधार करने की प्रक्रिया की गई। वहीं डुमरी पंचायत की पंचायत भवन तोरना में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए राजस्व कर्मी सासाराम चले गए। इसके बाद जोरदार बारिश होने लगी। इससे भीड़ अनियंत्रित हो गई। मुखिया रंजीत सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ को देखकर किसान वापस लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...