जहानाबाद, जनवरी 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में किसान रजिस्ट्रेशन के लिए सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जारहा है। शनिवार को बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मकरपुर और डकरा पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बड़ी संख्या में किसान लोगो ने पंजीकरण नहीं होने की शिकायत किया।बीडीओ ने बताया कि शिविर में सभी कर्मचारी लोग उपस्थित हो रहे हैं। किसान पंजीकरण के लिए किसानों की भीड़ भी लग रही है। लेकिन उनमें से अधिकांश लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या आधार के नाम और जमाबंदी के नाम में अंतर होने से आ रही है। जैसे ही किसान का आधार नंबर भरा जाता है वैसे ही उनके जमीन के लगन की रसीद आजाती है। जमाबंदी और आधार में बड़ी संख्या में किसानों के नाम में अंतर है। तो बहुत से किसानों के जमाबंदी में प्लॉट ...