इटावा औरैया, अगस्त 25 -- इटावा, संवाददाता। श्रम विभाग ने विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जनसेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के सहयोग से आयोजित इस शिविर में श्रमिकों को उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में पंजीकृत व अपंजीकृत श्रमिकों ने भाग लिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने श्रमिक पंजीकरण, निर्माण श्रमिक कल्याण योजना, मातृत्व लाभ योजना, शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी। श्रम विभाग की टीम ने मौके पर ही कई श्रमिकों का पंजीकरण भी किया और दस्तावेजों की जांच कर योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की। शिविर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र श्रमिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। इसके लिए जिलेभर में...