बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक भवन में रविवार को शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पीएलवी आलोक कुमार ने कहा कि पीड़ितों के जीवन में सुधार के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कानून बना है। अधिवक्ता विजय कुमार ने कहा कि बिहार पीड़ित मुआवजा योजना एक सरकारी योजना है। इसमें पीड़ित के आश्रितों की सहायता की जाती है। शिविर को रुनो देवी, संगीता देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...