लखनऊ, जनवरी 22 -- मलिहाबाद गोपेश्वर गौशाला में गुरुवार को राष्ट्र सेविका समिति एवं सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया। डॉक्टरों ने ओरल कैंसर, सर्वाइकल और स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की। लोगों को बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट, डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. रूमीता सिंह, डॉ. सौम्या गुप्ता, डॉ. अंशी, डॉ. अभिषेक पाण्डेय, डॉ. मानसी, डॉ. दीक्षा एवं नर्सिंग स्टाफ सीमा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...