जौनपुर, जनवरी 20 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। डोभी ब्लॉक सभागार में सोमवार को दिन में 10 बजे प्रधान और सचिवों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिले से आए ट्रेनर संदीप कुमार यादव और चमेला देवी ने प्रतिभागियों को विस्तृत दी। ट्रेनर संदीप कुमार यादव ने बताया कि यह एक दिवसीय 'प्रशिक्षण कार्यक्रम' राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका मुख्य लक्ष्य पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की क्षमता का निर्माण करना है। विकासखंड अधिकारी ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत सभी ग्राम प्रधान अपने गांव को लोगों को जागरूक करें । जिससे कि इसमें...