दुमका, जून 2 -- रानेश्वर। प्रखंड मुख्यालय के आंचल सभागार में शिविर लगाकर सोमवार को दिव्यांग जन को सहयोगी सामग्री वितरण की गई। कल्याण विभाग की और से दिव्यांग के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। कुल 130 दिव्यांग जन को सहयोगी सामग्री वितरण किया जाना था। जिसमें से कई लाभुक शिविर में अनुपस्थित थे। उन्हें बाद में सहयोगी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। शिविर में बैटरी से संचालित 3 की संख्या में ट्राई साईकिल, छड़ी,क्रैच बधिर यंत्र आदि का वितरण किया गया। मौके पर सीओ शंदा नुसरत, सीडीपीओ गीता एल्विना बेसरा,प्रमुख,विधायक प्रतिनिधि बाबुजन हांसदा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...