गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर चार स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मंगलवार को वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ ने मिलकर रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 89 छात्र और शिक्षकों ने रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और प्रमाणपत्र, उपहार व फल वितरित किए गए। इस दौरान छात्रों को नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण, बीमारियों के खतरे में कमी और ऊर्जा वृद्धि आदि रक्तदान से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेवाड़ एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने भी सेवाएं दीं। अशोक कुमार सिंघल, डॉ. अलका अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, रजत जिंदल, शिशिर अग्रवाल व अर्पित जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...