सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर कार्यालय सभागार में शनिवार को स्वच्छता सेवा अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बीमारियों से बचाव और सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्कोहर से पहुंचे डॉ एससी शर्मा ने कर्मचारियों को विभिन्न रोगों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी और नियमित जांच को जरूरी बताया। एसबीएम प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा कि नगर की साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाले सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं। इसलिए उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। शिविर में कुल 83 कर्मचारियों की जांच की गई। धीरज राय, नृपेंद्र सिंह, अमित पांडेय, लाल जायसवाल, संदीप यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप यादव, निखिल गुप्ता, माया चौधरी, विमला म...