सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा की आरबीएस टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 80 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें पांच बच्चे एनीमिया, 12 बच्चे चर्म रोग, पांच बच्चे मौसमी सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित मिले। समस्त बच्चों का आंखों का भी परीक्षण भी किया गया। जांच टीम में शामिल डॉ. सफीक अहमद ने बताया कि समय-समय पर विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसमें संबंधित बीमारियों की जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालयों में जागरूकता अभियान चला कर भी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इस दौरान डॉ. तेज कवर, दिलीप कुमार...