मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सुशासन सप्ताह के तहत जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मुशहरी प्रखंड की मधुबनी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 618 आवेदन आए। 194 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनता की समस्याओं को सीधे सुनना, उनकी शिकायतों का त्वरित निवारण तथा विभिन्न विभागों से संबंधित सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। शिविर में सबसे अधिक आपूर्ति विभाग की 248 और स्वास्थ्य विभाग की 148 शिकायतें आईं। सबसे कम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की शिकायत मिली। शिविर में शिकायतों के निवारण के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी तैनात थे। ...