औरंगाबाद, जनवरी 13 -- ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव में यशोदा फाउंडेशन द्वारा आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीडीसी अन्नया सिंह, एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह समेत अन्य अतिथियों ने किया। शिविर में नेत्र जांच, हृदय रोग, सामान्य चिकित्सक, घुटने के दर्द, वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी और अन्य बीमारियों की जांच की गई और 595 मरीजों को दवा वितरण भी किया गया। आयोजनकर्ता डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि फाउंडेशन पिछले आठ वर्षों से इस पुण्यतिथि पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सुविधा कम होने के कारण लोग छोटी बीमारियों को अनदेखा कर देते हैं, जिससे बाद में गंभीर समस्या हो जाती है। शिविर का उद्देश्य यही है कि छोटी बीमारियों का समय रहते पता चल सके और गंभीर रोगियों ...