कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- बीआरसी सिराथू में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में पीएमश्री मेडिकल असेसमेंट कैंप लगाया गया। इसमें प्रतिभाग करने वाले 78 बच्चों में से 52 को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किया गया। परिषदीय विद्यालयों एवं पीएमश्री विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप लगाया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पंकज तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत यादव, साइकोलॉजिस्ट डॉ. पंकज कोटार्य, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंद्र धर द्वेवेदी, ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. संकल्प शुक्ल, ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. अखिलेश ने बच्चों का दिव्यांगता परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किया। शिविर में मूकबधिर के 14, दृष्टिबाधित के नौ, मानस...