गढ़वा, जनवरी 22 -- कांडी। प्रखंड के भंडरिया व मंडरा गांव में गुरुवार को स्वयं सेवी संस्था एसबीआई फाउंडेशन और रोज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संजीवनी क्लिनिक ऑन ह्विल्स के माध्यम से गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसबीआई टीम के डॉक्टरों ने 48 मरीजों की जांच की। साथ ही मरीजों के बीच नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। उसके बाद मंडरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता का आयोजन किया गया। मौके पर ग्राम स्वास्थ्य सहिया सुनीता देवी, कौशल्या देवी, नेहा कुमारी, श्याम सुंदर उपाध्याय, उदय उपाध्याय, चरित्र राम, रामप्रवेश पांडेय, सीताराम पांडेय, राहुल कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, प्रतिमा देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...