हल्द्वानी, अगस्त 24 -- लालकुआं। राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में रविवार को निशुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाया गया। वरिष्ठ दंत चिकित्साधिकारी अस्मिता मिश्रा के नेतृत्व में लगाए गए शिविर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल और पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने किया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों ने अपने दांतों का परीक्षण कराया। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हेमवती नंदन दुर्गापाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...