गढ़वा, दिसम्बर 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिवपुर गांव में रविवार को एसबीआई फाउंडेशन व रोज संस्था संजीवनी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 245 लोगों का डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त से दवा उपलब्ध कराया गया। उससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सरपंच शिव नारायण पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय सहित अन्य ने दीप जलाकर किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ जय प्रकाश कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ विजय कुमार, जेनरल फिजिशयन आरके शर्मा ने लोगों के स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श व दवा दिए गए। संस्था के समन्वयक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में चेचरिया, शिवपुर, मंडरा, रामबांध, देवडीह व भंडरिया गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच किए गए। मौके पर लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, एएनएम प्रतिमा कुमारी...