औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव में यशोदा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर का संचालन मेदांता अस्पताल के डॉक्टर रंजन कुमार ने किया। आंखों की जांच पटना से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ओजस्विता सिंह ने की। जांच के दौरान 70 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। सभी मरीजों को दवाएं दी गईं। शिविर में कुल 230 लोगों की बीपी, शुगर और आंख की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी दी गई। डॉ रंजन कुमार ने बताया कि यशोदा फाउंडेशन हर वर्ष गरीब और वंचित लोगों के लिए इस तरह का शिविर आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि चिन्हित सभी मोतियाबिंद मरीजों को पटना ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। उनके रहने, खाने और इलाज की पूरी व्यवस्था फाउंडेशन की ओर से ...