गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सप्ताह के तहत आईसीएआई की जिला शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चेयरमैन प्रशन गोयल, उप चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल के साथ नितिन श्रीवास्तव, रोहित अग्रवाल, आकाश गुप्ता, दीपक कुमार, नीतीश कुमार शुक्ला, राहुल तिवारी समेत 23 चार्टड एकाउंटेंट्स ने रक्तदान किया। इस दौरान गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही। चेयरमैन प्रशन गोयल ने बताया कि एक जुलाई को राष्ट्रीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस मनाया जाता है। यह भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना का प्रतीक है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में टेक्नीशियन हर्ष गुप्ता, तन्नू तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...