गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर। महानगर में चल रहे गोरखपुर महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड सेंटर के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 22 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के व्यवस्थापक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश सिंह रहे। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए इसे मानव जीवन बचाने का महादान बताया और नियमित रक्तदान की अपील की। इस शिविर में डॉ. अनिल भास्कर, डॉ. एसएस सिंह सहित 22 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...