मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सीएम जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा दी गई। गंभीर मरीजों को डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। शिविर में अधिकतर मरीज मौसम परिवर्तन होने से बीमार वाले रहे। सर्दी जुकाम और बुखार के मरीज अधिक आए। डाक्टरों ने बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने की अपील की। जिससे वें संक्रामक बीमारियों से बच सकें। शिविर में कुल 2105 मरीज उपचार कराने आए। हलिया संवाद अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य शिविर लगाया गया। चिकित्सकों की टीम ने कैंप में आए कुल 141 मरीजों का उपचार किया। बुखार, शुगर, बीपी, खांसी आदि की जांच के बाद मरीजों को...