रुडकी, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 210 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही दवाएं भी दी गई। नगर निगम के कॉम्पलेक्स में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने मरीजों का स्वास्थ्य की जांच कर उनको जरूरी दवाएं भी दी गई। शिविर में स्टाफ नर्स कुसुमलता, शैफाली, पंचकर्म सहायक वर्षा चौहान, राजकिशोर और अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...