गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर। सावन कृपाल रूहानी मिशन के तत्वावधान में सोमवार को गोरखनाथ स्थित झूलेलाल मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड सेंटर का सहयोग रहा। शिविर में 20 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दिनेश वलानी ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में रवि वलानी, ध्वनि चावला, चंद्रप्रकाश, अमित सहित 20 लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...