हरदोई, जून 12 -- हरदोई। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर के तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर लगा। रोगियों का परीक्षण रेड क्रॉस भवन में किया गया। सभापति डॉ.रमेश अग्रवाल, उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव सुनील सिंह सोमवंशी, अभिषेक गुप्ता, गोपाल द्विवेदी, बॉबी ओमर के संयुक्त प्रयासों से कानपुर की चिकित्सक टीम ने 28 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। 10 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया। इनको बस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर नि:शुल्क ऑपरेशन, दवा और रहने, खाने की व्यवस्था की जाएगी। डॉ.चिवांग, डॉ. हिमांशु, डॉ. साक्षी, डा. संघ प्रिय ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। हाई ब्लड प्रेशर और मधुमेह का भी परीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...