आगरा, अगस्त 27 -- आगरा। बलूनी पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम में छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. सुलभ जैन और शुभम दीक्षित ने सभी छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की। जांच के साथ-साथ, उन्होंने बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने की तकनीक और ओरल हाइजीन बनाए रखने के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों को उनके खान-पान की आदतों में सुधार लाने की सलाह दी। उन्होंने खास तौर पर जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहने की चेतावनी दी, क्योंकि ये चीजें दांतों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। स्कूल प्रबंधक सौरभ सिंह, प्रधानाचार्य मनप्रीत कौर, केपी सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...