गढ़वा, जून 6 -- मेराल, प्रतिनिधि। थाना के सभागार में शुक्रवार को विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। उनकी समस्याओं का निष्पादन सीओ यशवंत नायक, बीडीओ सतीश भगत और थाना प्रभारी विष्णु कांत ने किया। अधिकतर समस्याओं का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया। हासनदाग गांव से भूमि विवाद का मामला का निष्पादन सीओ ने किया। वहीं गोंदा पंचायत के 35 अबुआ आवास के लाभुकों को नोटिस देकर शिविर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। नोटिस के बाद आबुआ आवास के लाभुक शिविर में पहुंचे। लाभुकों ने शिविर में आवास से संबंधित बालू की समस्या उठाया। कुछ लाभुकों ने भूमि विवाद, पानी की समस्या भी बतायी। उसपर बीडीओ और सीओ ने उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। बीडीओ भगत ने ...