सोनभद्र, दिसम्बर 26 -- घोरावल। स्थानीय वन रेंज के बागपोखर गांव में वन विभाग ने मानव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही हरे वृक्षों व वन्य जीवों की रक्षा करने के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर वन दरोगा राजन मिश्रा, संतोष कुमार, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, सीएचसी घोरावल के फार्मासिस्ट अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...