रुडकी, सितम्बर 2 -- बीएसएम इंटर कॉलेज में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें स्काउट और गाइड को विपरित परिस्थितियों में समस्याओं का हल करने और आपदा क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक सहायक सामग्री पहुंचाने के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबंधक ममतेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि स्काउट शिविर में सिखाया जाएगा कि स्काउट और गाइड आपदा के दौरान जरूरतमंदों को सहायता सामग्री कैसे पहुंचाते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में स्काउट और गाइड ध्वज शिष्टाचार और अनुशासन को सीखेंगे। इस मौके पर शशि लता जैन, अंजलि, सोनिया सिंह, वंदना वर्मा, बबीता त्यागी, रश्मि गुप्ता, लता रानी, मीनाक्षी रावत, मंजू देवी, गीता, अमित शर्मा, शाहिद बानो, गीता...