सहरसा, जनवरी 7 -- पतरघट, एक संवाददाता। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाए जाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सभी पंचायत सरकार भवन में शिविर आयोजित की गई है। आयोजित शिविर में फार्मर -रजिस्ट्री किसानों की डिजिटल पहचान - सहित कृषि विभाग की योजनाओं में प्रमुख रूप से शामिल विशेषकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ई-केवाईसी कराने सहित भूमि से संबंधित दस्तावेज स्वयं के नाम का आनलाइन जमाबंदी में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से जोड़ें जाने की प्रक्रिया जारी है। ताकि सभी सरकारी सुविधाओं का समुचित लाभ सभी भू-स्वामियों को मिलें। आयोजित शिविर का मंगलवार को सीओ प्रिंस प्रकाश ने जायजा लेते हुए कहा की विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में क्षेत्र के सभी पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवनों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृष...