औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- कुटुंबा प्रखंड के सोनबरसा प्राइमरी स्कूल में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को वैकल्पिक विवाद समाधान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता लालमोहन सिंह ने बताया कि वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली अदालत की कार्रवाई से बाहर विवाद निपटाने की एक सरल प्रक्रिया है। इसके माध्यम से व्यावसायिक और पारिवारिक विवादों को तेजी से सुलझाया जा सकता है। इससे समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने कहा कि निर्णय की तिथि से 60 दिनों के भीतर न्यायालय में अपील की जा सकती है। शिविर में आदिवासियों के अधिकारों और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस मौके पर विधिक स्वयंसेवक शकुंतला कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदा...