मेरठ, दिसम्बर 14 -- रोहटा। पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश त्यागी की 19वीं पुण्यतिथि पर श्री शालिगराम शर्मा स्मारक डिग्री कॉलेज रासना में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का आयोजन हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल गाजियाबाद के सहयोग से किया गया। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. ब्रजपाल त्यागी के नेतृत्व में आंख, नाक, कान और गला रोगों से संबंधित जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर में करीब 500 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जबकि हजारों लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया। शिविर में 25 चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रही। शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर मदनपाल सिंह, ओमेश त्यागी, राजीव त्यागी, अजय त्यागी, सुरेंद्र त्यागी, अंकुर त्यागी, संदीप कुमार, हरमीत सिंह, कार्यक्रम सं...