बिजनौर, सितम्बर 20 -- अफजलगढ़। सीएचसी में आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए लोग आगे आए। अनेक लोगों ने रक्तदान करके पुण्य हासिल किया। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने के लिए सुबह से ही लोग शिविर में जुटने लगे। मो. रियाज, अर्जुन सिंह, दीपेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट लक्ष्मण सिंह रावत तथा जिला पंचायत सदस्य दिलीप सिंह सहित दर्जन भर से अधिक लोगों ने रक्तदान करके मानवता की मिसाल प्रस्तुत कर पुण्य हासिल किया। रक्तदाता मो. रियाज ने रक्तदान को महादान करार देते हुए कहा कि रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान के लिए युवाओं से आगे आने का आवाहन किया। चिकित्सक दल में शामिल डॉ. जैस्मिन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से एक ओर जहां किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकत...