रुडकी, जुलाई 15 -- आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को कावंड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक सुधांशु वत्स ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा के लिए चिकित्सा शिविर में पहली बार फिजियोथेरेपी की मशीनों से चिकित्सा दी जाएगी। साथ ही डॉ. शैलेश पंवार, अमित सैनी, संजय सिंह, डॉ. गुलाब सिंह के संरक्षण में दवाएं वितरित की जाएंगी। शिविर का शुभारंभ शिव की आरती के साथ किया गया। शिविर में प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार, संरक्षक डॉ. अनिल शर्मा, राजकुमार शर्मा, लालचंद शिवा, अनिल खंडेलवाल, शिल्पी सिंह, वंश भारद्वाज, प्रणव कौशिक, अमित वर्मा, राजीव चौधरी, दीपेश रतन भारद्वाज, गौरव सैनी, ऋषभ चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...