चतरा, अगस्त 27 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंचायत सचिवालय मंझगांवा में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन मंगलवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वहीं राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं शुद्धिकरण की प्रक्रिया भी की गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। बताया गया कि यह शिविर खासकर उन जरूरतमंदों के लिए आयोजित किया गया है जो अब तक आयुष्मान योजना से वंचित हैं। इस कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार गंभीर बीमारी की स्थिति में नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर मुखिया सरिता देवी, उप प्रमुख प्रीतम यादव के अलावा कई जनप्रतिनिधि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...