देहरादून, नवम्बर 6 -- रुड़की। रुड़की सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को निशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में अनेक चिकित्सकों ने बच्चों के हृदय संबंधी बीमारी, जन्मजात बहरापन, मानसिक असंतुलन, आंखों व ऑटिज्म की जांच की गई। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...