चम्पावत, दिसम्बर 22 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे मढ़ुवा गांव में आत्मा योजना के तहत पशु चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में पशुओं की जांच के साथ पशुपालकों को दवा की किट बांटी गई। जिला पंचायत सदस्य पुष्कर राम की अध्यक्षता में लगे शिविर में डॉ. वैशाली ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर, पाचन पाउडर, कृमिनाशक दवा और कैल्शियम दिए। सर्दियों में पशुओं में होने वाले सामान्य रोगों से बचाव की जानकारी दी। शिविर में फार्मेसी अधिकारी कैलाश जोशी, ब्रुक इंडिया के करण सिंह और दिनेश गहतोड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...