फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- नूंह। लघु सचिवालय नूंह में सोमवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें नगराधीश हिमांशु चौहान ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी नौ शिकायतें दर्ज की गईं। समाधान शिविर में बिजली, पानी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और नगर पालिका से संबंधित समस्याएं सामने आईं। नगराधीश ने सभी शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए। नगराधीश हिमांशु चौहान ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों को सीधे प्रशासन से जोड़ना है, ताकि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निपटारे में संवेदनशीलता और पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने साफ कहा कि जन शिकायतों में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।...