हरिद्वार, मई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला होम्योपैथिक विभाग के सहयोग से बुधवार को संस्कृत भारती के प्रांतीय कार्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 105 से अधिक लोगों की जांच कर दवाएं दी गई। डॉ. यतींद्र नागियान ने बताया कि हर दिन नौ से 10.30 बजे तक धर्मार्थ चिकित्सालय संचालित होता है। डॉ. गजेंद्र त्यागी ने कहा कि संस्कृत भारती शिविर आयोजित करती रहती है। इस मौके पर डॉ. चंचल सिंह, प्रो. प्रेमचंद शास्त्री, प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री, प्रदीप, प्रमोद, डॉ. पवन कुमार, विवेक शुक्ल, राजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...