पौड़ी, दिसम्बर 22 -- विकासखंड खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सोमवार को आायेजित शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी ने किया। शिविर में पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों के अफसरों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, स्वयं सहायता समूह, ग्रामोत्थान परियोजना व एनआरएलएम के माध्यम से स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी की गई। शिविर के दौरान दिव्यांगजनों को 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही 8 कान की मशीनें, 3 छड़ियां व एक वॉकर भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित बिजल्वाण, ज...