कोटद्वार, दिसम्बर 18 -- रिखणीखाल ब्लाक में बुधवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जंगली जानवरों के आतंक की समस्या छाई रही। ग्रामीणों ने गांव को जाने वाले मार्गों पर झाड़ियों का कटान करवाने की मांग उठाई। इस दौरान शिविर में विभिन्न स्टाल भी लगाए गए। ब्लाक प्रमुख रिखणीखाल रेनू रावत व उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विकास विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम, सहकारिता विभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट, राजस्व विभाग की ओर से स्टाल लगाए गए, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया गया। शिविर में कुल 68 समस्याएं उठाई गई, जिसमें मनरेगा कार्य को आफलाइन करवाने, कार्बेट व वन क्षेत्र से सटे गांव के आसपास लैंटाना झाड़ी को कटवाने, पैदल मार्गों पर उगी झाड़ियों को कटाने व तैड़...