बक्सर, जनवरी 14 -- फार्मर रजिस्टर किसान आईडी बनाने के लिए शिविर लगा युद्धस्तर पर काम लाभ अब उन्हीं को मिलेगा, जिनका नाम रजिस्टर में दर्ज होगा फोटो संख्या- 16, कैप्सन- बुधवार को चौसा ई किसान भवन में किसान आईडी बनवाते किसान। चौसा, एक संवाददाता। किसानों का नाम फार्मर रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए सरकार के निर्देश पर अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्थित ई किसान भवन में शिविर आयोजित किया गया। सीओ नीलेश कुमार की उपस्थिति और देखकर में आयोजित इस शिविर में अलग-अलग मौजों के रैयती किसानों ने उपस्थित होकर अपना नाम किसान रजिस्टर में दर्ज कराया। सीओ नीलेश कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित की जाने वाली योजना सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, ...