कटिहार, जनवरी 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत सरकार भवन में ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री को लेकर आयोजित शिविर में कागजातों की मिसमैचिंग किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। लगातार शिविर लगने के बावजूद दर्जनों किसानों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। शिविर में पहुंचे किसानों के आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज, बैंक खाता एवं अन्य कागजात आपस में मेल नहीं खाने के कारण आवेदन अटक जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि नाम की वर्तनी में अंतर, पिता के नाम की त्रुटि, खाता संख्या या खेसरा विवरण में मामूली गलती के चलते उन्हें बार-बार शिविर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इससे समय और पैसे दोनों की क्षति हो रही है। दूर-दराज से आए कई किसान निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। किसानों ने मौजूदा सरकार और संबंधित विभाग से मांग की है कि कागजात मिसमैचिंग के ...