रुडकी, जुलाई 15 -- सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में चल रहे शिविर में मंगलवार को कांवड़ियों की सेवा की गई। अतिथियों और समिति के लोगों ने कांवड़ियों को भोजन प्रसाद करवाया। सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन पूजन के बाद हुआ। भगवान शिव को भोग अर्पित करने के बाद कांवड़ियों को भोजन प्रसाद करवाया गया। कार्यक्रम संयोजक नीरज गुप्ता ने कहा कि शहर के लोग सौभाग्यशाली है कि सावन के पवित्र माह में शिवभक्तों की सेवा का अवसर मिला है। महिला कीर्तन मंडली की अध्यक्ष सावित्री मंगला ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान शिव मंदिर में निरंतर कांवड़ियों की सेवा जारी है। इस अवसर पर कुनाल सचदेवा, अजीत सिंह, सुधीर, प्रशांत, कलवा, रोहित, राजेश, हरपाल, संजय, पप्पू कश्यप आदि सेवादारों ने अपनी सेवा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...