सहारनपुर, जनवरी 28 -- 26 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में गांव जंधेड़ा समसपुर में चल रहे शिविर के पांचवे दिन बुधवार को एनसीसी क्रेडटस को आपदा से बचने के गुर बताए गए। शिविर में डीडीएमए प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर अहमद अली व मिस कोमल ने युवा आपदा मित्र योजना के प्रशिक्षण में क्रेडटस को आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के बारे में सिखाया गया। इसके साथ क्रेडडस को आपदा प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास में मूल्यवान ज्ञान, अनुशासन और तैयारी के साथ समृद्ध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...