रुद्रपुर, जनवरी 22 -- शांतिपुरी, संवाददाता। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के प्रांगण में गुरुवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में कुल 93 शिकायतें दर्ज की गईं। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, एसडीएम मनीष बिष्ट, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान 14 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। स्कूली बालिकाओं को साइकिल खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए। एक दर्जन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई। 35 लोगों को स्वरोजगार प्रोत्साहन राशि के चेक और चार महिलाओं को ई-रिक्शा प्...